जमशेदपुर : मुसाबनी प्रखंड स्थित कुईलीसुता एवं धोबनी पंचायत के कई गांव दो दिनों पूर्व आई आंधी-तूफान से बाधित बिजली व्यवस्था से परेशान हैं। इससे दो पंचायत पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। इसमें मुसाबनी प्रखंड स्थित कुईलीसुता एवं धोबनी पंचायत शामिल है।
ये गांव हुए है प्रभावित
कोइलीसुता, बानगोडा,काकदोहा, सोसोगोड़ा, दुर्गाआटा, कलहाझारी, रेहड़ाकोचा, सलगाडीह, जोतिनडीह, छोलागोड़ा, लेनजोबेड़ा, सूर्य बेड़ा, रातनुकोचा गांव प्रभावित है।
गर्मी से हो रही है भारी परेशानी
बिजली बाधित होने के करण इस भीषण गर्मी में बच्चो व बिजुर्गो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यंहा तक की खेती की सिचाई भी बाधित हुई है।