जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्वी सिंहभूम जिला के पूर्व प्रवक्ता गुरमित सिंह गिल ने सोमवार को पत्रकार अनवर शरीफ पर जानलेवा हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है. उन्होंने बताया कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है. जब पत्रकार ही सुरक्षित नहीं रहेंगे, तब आम जनता का क्या होगा. इसलिए जिन आसमाजिक तत्वों ने पत्रकार अनवर शरीफ पर जानलेवा हमला किया है, उन असामाजिक तत्वों पर जिला प्रशासन कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करें. बता दें कि सोमवार को मानगो में पत्रकार अनवर शरीफ पर असामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर दिया था. इस हमले में अनवर गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इस घटना को लेकर शहर के पत्रकारों में रोष का माहौल है. सबों ने अनवर शरीफ पर हमला करनेवालों पर पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.