Jamshedpur : छात्र आजसू ने कोल्हान के महाविद्यालयों में शिक्षकों की कमी दूर किए जाने की मांग राज्यपाल से की है। इस मामले को लेकर छात्र आजसू ने जिले के उपायुक्त को राज्यपाल के नाम एक मांग पत्र सौंपा है। इसमें बताया गया है कि कोल्हान के सभी कॉलेजों में शिक्षकों की कमी के कारण छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए छात्र आजसू के कोल्हान अध्यक्ष हेमंत पाठक ने शिक्षकों की कमी की वजह से कुछ शिक्षकों के भरोसे कोल्हान के ज्यादातर महाविद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिससे ना केवल शहरी बल्कि सुदूरवर्ती ग्रामीण इलाकों के छात्रों को भी गुणवत्ता युक्त शिक्षा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि ज्यादातर कॉलेजों में शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के नहीं होने से छात्रों का काम प्रभावित हो रहा है। कई कॉलेजों में विश्वविद्यालय द्वारा तय मानकों के अनुरूप शिक्षक नहीं है। राज्य सरकार राज्य के छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने में विफल साबित हो रही है। ऐसे में छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए इस मामले पर जरूरी कदम उठाए जाने की मांग राज्यपाल से की गई है।