जमशेदपुर।
पूर्वी सिहभूम के पटमदा प्रखंड के फणीभूषण महतो ग्राम पटमदा बस्ती के निवासी हैं। जो एक इनपुट डीलर है। उन्होंने 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद वर्ष 2000 में पटमदा के बेलटांड़ चौक के पास अपनी जीविका के लिए बीज एवं खाद की दुकान प्रारंभ किया। माँ पार्वती बीज भंडार के नाम से दुकान खोला ।
शुरूआत में पटमदा के आस-पास अन्य खाद बीज दुकान अवस्थित होने के कारण फणीभूषण महतो को व्यापार करने में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्राहक कम आते थे पर वो धैर्य रखकर दुकानदारी करते रहे। अपनी व्यवहार कुशलता के कारण धीरे धीरे किसानों से परिचय होने से व्यापार में तरक्की होने लगा ।
इस समय पटमदा क्षेत्र में माँ पार्वती बीज भंडार का नाम आस-पास के किसानों के लिए लोकप्रिय हो गया था परन्तु फणीभूषण महतो चाहते थे कि सिर्फ खाद, बीज की बिक्री ही नहीं बल्कि किसानों को कृषि के तरीकों के बारे में भी बता सके जिससे अधिक से अधिक किसान उनके दुकान में आये एवं कृषि कुशलता को भी जानकर लौटें।
व्यवहार कुशलता और कृषि विशेषज्ञता ने व्यापार में दिलाई अलग पहचान
फणीभूषण महतो को जिला कृषि कार्यालय, पूर्वी सिंहभूम से जानकारी मिली कि डीलरों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आत्मा संस्थान से चलाया जाने वाला है। वर्ष 2019-20 में आत्मा, पूर्वी सिंहभूम की और से DAESI कार्यक्रम का शुरुआत हुआ जिसमें फणीभूषण महतो ने भी पंजीकरण करवाया। एक वर्षीय पाठ्यक्रम पूरी करने के बाद फणीभूषण महतो अब किसानों को विशेष मौसमों में कौन सी फसल या कौन सी सब्जी लगाया जा सकता है। कौन सा रसायन एवं दवा का व्यवहार करना है सभी प्रकार की तकनीकी जानकारी प्रशिक्षण के दौरान हासिल किया।
यूं तो पहले से ही किसानों के बीच जान-पहचान बना चुके थे अब किसानों को कृषि की तकनीक भी बताने लगे थे परिणाम स्वरूप अपने दुकानों में ग्राहक ही नहीं बल्कि छोटे स्तर पर अपने घर – बाड़ी में खेती करने वाले लोग भी उनसे खरीदारी करने के साथ-साथ खेती-किसानी के बारे में जानने के लिए आते रहते।
फणीभूषण महतो खुद भी कृषक परिवार से आते है। अपने कारोबार से जब भी समय मिलता है किसानों के खेतों में घुमते फिरते पहुंच जाते है, किसानों को जरूरी सलाह देते हैं।