जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना अंतर्गत रेलवे कैरेज कॉलोनी में सुभाष मुखी (35) ने अपने घर में फंदे से लटकर खुदकुशी कर ली. यह घटना मंगलवार रात उस समय हुई जब घर में कोई नहीं था. उसके परिवार के सभी सदस्य मंगला पूजा करने के लिए बाहर गए हुए थे. जब वे घर पहुंचे तो सुभाष को फंदे के सहारे लटका पाया. इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया और आगे की कार्रवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : स्टेशन रोड में ट्रैफिक चेकिंग के दौरान गर्भवती महिला से बदसलूकी, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, हंगामा
नहीं मिला सुसाइड नोट
सुभाष के भाई ने बताया कि जिस समय सुभाष ने फांसी लगाईं उस वक्त घर पर कोई नहीं था. वह कुछ दिनों से शांत दिख रहा था. शायद वह किसी बात को लेकर तनाव में था. इधर, पुलिस ने आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है, लेकिन फिलहाल कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि सुभाष ने यह कदम क्यों उठाया. सुभाष के दो बच्चे हैं, और वह एक ठेकेदार के अधीन मजदूरी का काम करता था.