जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के पटमदा प्रखंड के चिरूडीह निवासी किसान संजीव महतो ने अपने एक बीघा जमीन में शुगर फ्री शकरकंद की फसल उगाकर जिला ही नहीं बल्कि पूरे झारखंड राज्य में अपना नाम शुमार कर लिया है. संजीव आटी पुआल मशरूम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी बांदुवान के एमडी अमरेश महतो के मार्गदर्शन में खेती की नई तकनीक के आधार पर तीन माह पूर्व शुरू किया था.
बेहतर उपज से किसान गद-गद
शुगर फ्री शकरकंद की उन्नत और बेहतर उपज अपने खेत में देखकर काफी खुश हैं. संजीव महतो ने तैयार शकरकंद की फसल को खेत से एक पेड़ उखाड़कर देखा तो एक से दो किलो तक उसके जड़ में पाया गया. खाने में स्वादिष्ठ और गुणकारी है. मौके पर कंपनी के एमडी डॉ अमरेश महतो और दीनबंधू ट्रस्ट के महासचिव नागेन्द्र कुमार सहित किसान संजीव महतो के परिवार व अन्य लोग उपस्थित थे.
एक भारत श्रेष्ठ भारत मिशन को सराहा
डॉ अमरेश महतो ने कहा कि स्वीट पोटैटो कम चीनी और ग्लूकोज से मुक्त एक अत्यंत फायदेमंद खाद्य उत्पाद है. यह कैंसर, मधुमेह और गैस्ट्रिक रोगियों के लिए काफी लाभकारी है. इसी भूमि पर पेडीस्ट्रा मशरूम और कसावा की भी खेती की जा रही है. डॉक्टर महतो ने प्रधानमंत्री मोदी के मिशन एक भारत श्रेष्ठ भारत के तहत इस नई तकनीक को पूरे देश में फैलाने का आह्वान किया.