जमशेदपुर : रेलवे की ओर से साऊथ इस्टर्न रेलवे मे 8 समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का काम किया जा रहा है, लेकिन इन ट्रेनों को रेल यात्री नसीब नहीं हो रहे हैं. ऐसे में रेल के वरीय अधिकारी खासा परेशान हैं. रेलवे की ओर से समर स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने का खास कारण यह है कि गर्मी छुट्टी के दौरान घुमने वाले परिवार के सदस्यों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो.
समर स्पेशल ट्रेनों की बात करें तो हावड़ा, खड़गपुर, शालीमार और सांतरागाछी स्टेशन से ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. जल्द ही टाटानगर स्टेशन होकर भी समर स्पेशल ट्रेनों की सुविधा दी जाएगी.
रेल यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी नहीं
समर स्पेशल ट्रेनों को यात्री नसीब नहीं होने पर बताया जा रहा है कि हो सकता है रेल यात्रियों को ट्रेनों की जानकारी ही नहीं होगी. इसके लिए रेलवे की ओर से अलग से यात्रियों को जागरूक करने की भी योजना बनाई गई है