जमशेदपुर :सुंदरनगर 106 बटालियन रैफ की ओर से कमांडेंट डॉ निशीत कुमार के निर्देशानुसार गुरुवार को रैफ प्रांगण में भारतीय स्टेट बैंक शाखा परसुडीह के शाखा प्रबंधक सौरभ कुमार और उनकी टीम की ओर से वित्तीय मुद्दों पर जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी में 106 रैफ के अधिकारियों और जवानों को समाज में बढ़ रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध और वित्तीय लेन-देन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई.
संगोष्ठी का उद्देश्य जवानों को व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर वित्तीय प्रबंधन के बारे में शिक्षित करना और उन्हें वित्तीय समस्याओं के सामान्य व विशिष्ट पहलुओं के बारे में समझाना था. इसके अलावा बल के हर सदस्यों को बचत, निवेश, लेन-देन, अच्छे आर्थिक निर्णय लेने, वित्तीय स्वतंत्रता से अवगत कराने, वित्तीय जागरूकता के साथ स्वस्थ और सुरक्षित आर्थिक जीवन की ओर महत्वपूर्ण कदम बढ़ाने के लिये प्रेरित करना था.
ये थे मौजूद
संगोष्ठी में वाहिनी के वरिष्ठ द्वितीय कमा. अधिकारी सच्चिदानंद मिश्र, उप कमांडेंट गौतम मित्रा अन्य अधिकारीगण और अधीनस्थ अधिकारी तथा जवान शामिल हुए.