जमशेदपुर : बांग्ला नववर्ष पर मंगलवार को समाज के लोगों की ओर से मीठे शर्बत, सेव और बूंदी का वितरण राहगीरों के बीच किया गया. सुंदरनगर थाना के सामने बस स्टैंड पर आयोजित समारोह में मुख्य रूप से सुंदरनगर के वरीय झामुमो नेता प्रवीर ढाली के अलावा समाज के लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. सभी ने राहगीरों के बीच सेव-बूंदी और मीठे शर्बत का वितरण किया. इस बीच लोगों की भीड़ देखते ही बन रही थी.
एक-दूसरे को दी बधाई
बांग्ला समाज की ओर से सेवा शिविर लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी गई. झामुमो नेता प्रवीर ढाली का कहना है कि उनकी ओर से प्रत्येक साल सेवा शिविर लगाकर लोगों की सेवा की जाती है.
इनका रहा सक्रिय योगदान
समारोह में अन्य लोगों के अलावा आशीष दत्ता, रीता पात्रो, गौतम सोम, बोबाई दासगुप्ता, रण मित्रा, विश्वजीत, आलोक दास, एम मित्रा दास आदि ने सक्रिय योगदान दिया.