जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना क्षेत्र के किंगडम हॉल के पास रहने वाले नंद किशोर प्रसाद ने अपने पड़ोसी हरि ओम पंडित को सड़क और कुंआ कब्जाने से मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई और जान से मार देने की भी धमकी दी गई। घटना के संबंध में सोमवार को भुक्तभोगी ने इसकी शिकायत सुंदरनगर थाने में की है।
पड़ोसी पर लगाया मारपीट करने का आरोप
नंद किशोर प्रसाद ने मारपीट करने का आरोप पड़ोसी हरि ओम पंडित के अलावा उसकी पत्नी विभा देवी और लड़का राजा पंडित उर्फ तिवारी पर लगाया है। नंद किशोर का कहना है कि राजा पूर्व में दो हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
परिवार के लोग हैं भयभीत
घटना के बाद से परिवार के लोग काफी भयभीत हैं। नंद किशोर अपनी पत्नी के साथ घर पर रहते हैं और दोनों ही बुजुर्ग हैं। परिवार के लोगों को डर है कि राजा उनके साथ कुछ भी कर सकता है। उन्होंने सुंदरनगर थाने में शिकायत देकर जान-माल की सुरक्षा करने की भी मांग की है।