Home » JAMSHEDPUR : सुंदरनगर में खुकराडीह बजरंग समिति की ओर से राहगीरों के बीच किया गया शर्बत व चना-गुड़ का वितरण, अतिथियों को हनुमान चालिसा देकर किया गया सम्मानित
JAMSHEDPUR : सुंदरनगर में खुकराडीह बजरंग समिति की ओर से राहगीरों के बीच किया गया शर्बत व चना-गुड़ का वितरण, अतिथियों को हनुमान चालिसा देकर किया गया सम्मानित
जमशेदपुर : सुंदरनगर के खुकराडीह में सोमवार को खुकराडीह बजरंग समिति की ओर से मेन रोड पर शर्बत और चना-गुड़ का वितरण किया गया. समिति की ओर से कई सालों से यहां पर रामनवमी का आयोजन किया जा रहा है. इसके लिए मंदिर निर्माण का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है. आगे चलकर बजरंग बली की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा भी करने की योजना है. समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और हनुमान चालिसा देकर किया गया.
अखाड़ा जुलूस निकलने की तैयारी
खुकराडीह बजरंग समिति की ओर से इस साल अखाड़ा जुलूस भी निकाले जाने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर मुख्य सड़क को महावीरी झंडे से पाट दिया गया है.
अतिथि के रूप में ये थे मौजूद
चना-गुड़ और शर्बत वितरण समारोह पर झामुमो नेता महावीर मुर्मू, हितकू के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्क्ष सह झामुमो के जमशेदपुर के प्रखंड अध्यक्ष पलटन मुर्मू, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बुलूरानी सिंह, मोनू सिंह, भीम सेन भुमित, चंचल चक्रवर्ती, बरूण सिंह, फनीभूषण दास, हरगोविंद घोष आदि मौजूद थे.
शिवचर्चा महिला समिति को सम्मान
इस अवसर पर शिवचर्चा महिला समिति की पूरी टीम भी पहुंची थी. उनका भी सम्मान हनुमान चालिसा से किया गया. समिति की महिलाओं में चपला महतो, गीता पैरा, ममता हाजरा, रीना घोष, सुशील मुर्मू, अनामिका बेसरा, आरती दास, पली महतो, बीनापानी सिंह, शांति दास, झुमा सिंह, मां मणी कुंडू, सुमन देवी, प्रमिला महतो आदि शामिल थीं.
समिति के इनका रहा सक्रिय योगदान
खुकराडीह बजरंग समिति के संजय दास, अशोक दास, शक्तिपदो दास, समीर दास, मनोज दास, तापस दास, दीपक दास, विश्वजीत दास, सूरज पांडेय, दामोदर सिंह, नारायण, अजीत महतो, विश्वनाथ महतो, लक्खीपदो दास, जोगेश्वर दास, सपन दास, मानिक दास, उज्जवल दास, मदन मोहन दास, संजीव दास, शिबू दास, आदि मौजूद थे. इसके अलावा सुंदरनगर थाना के एसआई अमित कुमार व अन्य भी पहुंचे हुए थे जिनका समिति की ओर से अंगवस्त्र और हनुमान चालिसा देकर स्वागत किया गया.