जमशेदपुर : सुंदरनगर में आज सुबह-सुबह एक फल विक्रेता एक भारी वाहन की ठोकर से घायल हो गए. घटना के बाद पुलिस पहुंची और घायल को ईलाज के लिए खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया. यहां पर उसकी हालत को भांपते हुए डॉक्टरों ने तत्काल एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. यहां से भी घायल हो रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
कीताडीह के रहने वाले हैं घायल
घायल के बारे में बताया जा रहा है कि उनका नाम जमाल अंसारी है और वे परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह के रहने वाले हैं. घटना की सूचना मिलते ही परिवार के लोग सदर अस्पाल में पहुंचे हुए थे. परिवार के सदस्यों की आर्थिक हालत इतनी खराब है कि वे घायल का ईलाज किसी प्राइवेट अस्पताल में नहीं करवा सकते हैं. एमजीएम अस्पताल में ही घायल की पत्नी बिलख-बिलख कर रो रही थी.