ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : शहर के सुंदरनगर और परसुडीह ईलाके में पिछले तीन दिनों से तीन हाथी भटक कर हाथी घूम रहा है. इससे लोगों में दहशत व्याप्त है. ईलाके में तीन हाथी के घूमने की खबरें सामने आ रही है. इसका वीडियो भी सामने आया है. इसके बाद से वन विभाग का अमला भी सक्रिय हो गया है. परसुडीह और सुंदरनगर के लोगों की नजर रोजाना हाथी पर पड़ रही है. बावजूद हाथी इसी ईलाके के जंगलों में अपना डेरा डाले हुए है.
Video Player
00:00
00:00
कदमडीह में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हाथी
हाथी को सुंदरनगर के कदमडीह ईलाके के एक मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा गया है. इसके बाद इसकी फुटेज वन विभाग और पुलिस को भी दी गई. यहां पर हाथी को चहल-कदमी करते हुए देखा गया. हाथी को देखकर दो कुत्ते भौंकने लगते हैं. इसके बाद हाथी पीछे मुड़कर चिंहाड़ता है. मौके की नजाकत को समझते हुए कुत्ते भाग जाते हैं और हाथी भी उस मकान के पास से निकलकर आगे की तरफ चला जाता है. इसके पहले हाथी सुंदरनगर कैनाल के बगल से ही अहले सुबह ब्यांगबिल होते हुए वृंदावन कॉलोनी की तरफ पहुंचा.
रातभर रहा तुपुडांग ईलाके में
हाथी के बारे में खबर मिल रही है कि वह कल रातभर परसुडीह के तुपुडांग ईलाके में ही घूम रहा था. इस बीच फसलों को भी हाथी ने रौंद दिया. इसको लेकर लोगों में काफी दहशत का माहौल है. अनहोनी की आशंका को देखते हुए सूचना पर बिजली विभाग की ओर से रातभर बिजली भी काट दी गई थी.
Video Player
00:00
00:00