जमशेदपुर : सुंदरनगर थाना के ठीक सामने ही रेलवे फाटक है और वहां पर बैरियर लगा हुआ है। यह रेलवे फाटक बेहद व्यस्त है। रेलवे फाटक का बैरियर शनिवार की देर रात टूट गया। बैरियर के टूटने से किसी तरह का हादसा तो नहीं हुआ लेकिन बड़ा हादसा भी हो सकता था।
घटना के बाद रात भर बैरियर नहीं बनाया
सुबह बैरियर ठीक करने के लिए रेल कर्मचारियों को लगाया गया। गनीमत है घटना के समय कोई आना जाना नहीं कर रहा था। घटना के समय किसी भी वाहन का आवागमन नहीं हो रहा था। इस कारण से बड़ा हादसा टल गया है। घटना के बाद रेलवे फाटक पर काम करने वाले रेल कर्मचारियों ने दोनों तरफ का आवागमन रोक दिया और बैरियर हटाने का काम शुरू किया।
दोपहर तक चल रहा था बैरियर का काम
घटना के बाद बैरियर को ठीक करने का काम विभागीय स्तर पर रविवार की दोपहर तक चल रहा था। हालांकि इस काम को अंतिम रूप देने में रेल कर्मचारी लगे हुए थे।
पूर्व में भी टूटा है बैरियर
सुंदरनगर रेलवे फाटक का बैरियर इसके पहले भी कई बार टूटा है। इसके पहले बैरियर तब टूटा था जब रेलवे फाटक के ठीक बगल में एक ट्रक ने एक मकान को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके बाद ट्रक रेलवे फाटक से जाकर टकरा गया था।