जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिले के सुंदरनगर के शिवपुरी कॉलोनी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर कॉलोनी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार को जिला परिषद चेयरमैन बारी मुर्मू से मिला और ज्ञापन सौंपा. इस बीच उन्हें बताया गया कि कॉलोनी में लोग पिछले 5 सालों से निवास कर रहे हैं. कॉलोनी में आज तक पक्की सड़क नहीं बनी है. इस कारण से बारिश के दिनों में कच्ची सड़क कीचड़ का रूप धारण कर लेती है. सड़क का निर्माण होने से लोगों को राहत मिल सकती है.
नामोटाला और लटकूगोड़ा को जोड़ती है सड़क
जिस सड़क की मांग लोगों ने की है वह सड़क नामोटोला और लटकूगोड़ा को जोड़ती है. यहां से रोजाना ट्रैक्टर व अन्य भारी वाहनों का भी आवागमन होता है. सड़क से रोजाना स्कूली बच्चे भी आवागमन करते हैं.
अध्यक्ष से मिला है आश्वासन
प्रतिनिधिमंडल को जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू की ओर से आश्वासन दिया गया है कि वह इस दिशा में पहल करेंगी. हो सकता है सड़क की जांच के बाद मार्च में ही इसका टेंडर भी निकल जाए. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को हर संभव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया है.
प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से दीपांकर मिश्रा, विवेक कुमार, अशोक कुमार, मनोरंजन पंडित, राहुल पंडित, सुनील कुमार, कृष्णा कुमारी, अजय कुमार पाठक, आर्यन कुमार, संतोष कुमार, बिनोद कुमार, सीमा देवी, गीतांजिल देवी, राधा देवी, कौशल किशोर आजाद, सुधा देवी, अनामिका मिश्रा, पंकज कुमार सिंह, राजीव कुमार, आरके मिश्रा, देवेंद्र कुमार वर्मा, टुना, प्रीति आनंद, नीता सिंह, प्रमोद सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, एकता नारायण, मधु कर्मकार, शंभू कर्मकार, दशरथ लोहार आदि शामिल थे.