जमशेदपुर : सुंदरनगर में अशोक अग्रवाल के मकान पर जबरन 4 साल से कब्जा करके रखने और किराया का 9 लाख रुपये नहीं देने पर आज उस मकान को खाली करवाया गया. इस बीच दोनों पक्षों के बीच कहा-सुनी भी हुई. इसके पहले मामला सीओ तक भी पहुंचा था और जांच भी हुई थी. जांच में साफ हो गया था मकान अशोक अग्रवाल के नाम की है और पूर्व में जो केस किया गया था वह एफआरटी हो गया था.
एसएसपी और डीसी के पास भी पहुंचा था मामला
पूर्व में यह मामला कई बार डीसी और एसएसपी के यहां भी पहुंचा हुआ था. मकान पर प्रभात महाराजा का कब्जा था. मकान को किराए पर मई 2010 में लिया गया था. किराया नहीं देने पर एक एग्रिमेंट बनाया गया था कि 2021 में किराया चुकता नहीं करता है तो मकान मालिक जबरन मकान पर कब्जा कर सकता है. बावजूद प्रभात महाराजा मकान खाली नहीं कर रहा था. इधर थाना प्रभारी पवन कुमार से संपर्क करने पर उनका कहना था कि मामले में किसी पक्ष की ओर से थाने पर किसी तरह का आवेदन नहीं दिया गया है.