जमशेदपुर : सुंदरनगर के युवक ने तीन माह पूर्व गोविंदपुर की रहने वाली युवती से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद शंकर सिंह अपनी पत्नी के साथ सुंदरनगर में ही रहा था. दो दिनों पूर्व ही वह अपने ससुराल गोविंदपुर के गिट्टी मशीन बस्ती में गया हुआ था. वहीं पर उसने सुसाइड कर लिया. ऐसा कहना मायका पक्ष के लोगों की है. जबकि शंकर सिंह के परिवार के लोगों ने थाने में हत्या कर शव को फंदे पर लटका देने का आरोप लगाया है.
सोनाली सरदार का भाई गया था शंकर को लेने
बताया जा रहा है कि दो दिनों पूर्व सोनाली सरदार का भाई ही बहन और बहनोई को लेने के लिए सुंदरनगर के हितकू आवास पर आया हुआ था. इसके बाद दोनों गोविंदपुर चले गए थे. ठीक दूसरे दिन ही शंकर का शव फंदे पर लटका हुआ देखा गया था.
पत्नी, साला और सास-ससुर पर केस
पूरे मामले में शंकर सिंह के पिता विश्वजीत सिंह की ओर से गोविंदपुर थाने में सास-ससूर, साला और बहू के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि घटना के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा.