जमशेदपुर : टाटा-दानापुर सुपरफास्ट ट्रेन (18183-18184) का विस्तार रेलवे की ओर से बक्सर स्टेशन तक के लिए कर दिया गया है. यह विस्तार शुक्रवार से ही किया गया है. टाटानगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से दिखाकर रवाना किया गया. बक्सर पहुंचने पर ट्रेन का स्वागत वहां के रेलयात्री भी करेंगे.
रेलवे की ओर से ट्रेन का विस्तार पहले तो आरा स्टेशन तक किया गया था. इसके बाद ट्रेन को बढ़ाकर बक्सर तक के लिए कर दिया गया है. ट्रेन का विस्तार किए जाने से खासकर आरा और बक्सर के रेल यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा.
इन स्टेशन पर ठहरेगी ट्रेन
टाटा-आरा-बक्सर सुपरफास्ट ट्रेन का ठहराव आरा स्टेशन के बाद बिहिया स्टेशन, डुमराव और रघुनाथपुर स्टेशन पर दिया गया है. ट्रेन का लाभ बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के बलिया और गाजीपुर जिले के यात्रियों को भी होगा.
टाटानगर स्टेशन से खुलने का समय है सुबह 8.15 बजे
टाटानगर स्टेशन से सुबह 8.15 खुलेगी. रात 8.30 बजे आरा पहुंचेगी. आरा में 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन रात 8.40 बजे बक्सर के लिए रवाना हो जाएगी. रात 10.50 बजे बक्सर पहुंचेगी. इस बीच यह ट्रेन बिहिया, रघुनाथपुर और डुमरांव स्टेशन पर भी ठहरगी.
बक्सर से खुलेगी सुबह 3.30 बजे
बक्सर स्टेशन से यह ट्रेन टाटानगर स्टेशन के लिए रोजाना सुबह 3.30 बजे रवाना होगी. 4.50 बजे आरा पहुंचेगी. 10 मिनट रुकने के बाद यह ट्रेन सुबह 5 बजे टाटानगर स्टेशन के लिए रवाना होगी. शाम 5.20 बजे टाटानगर स्टेशन पहुंचेगी.