जमशेदपुर : सामाजिक संस्था ‘सुर ओ साहित्य वेलफेयर ट्रस्ट’ की ओर से सोमवार को कदमा-सोनारी लिंक रोड में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती एवं बंगाली नववर्ष 1432 पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन उत्साह पूर्वक किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 6:30 बजे प्रभातफेरी से हुआ, जिसमें संस्था के सदस्यों ने शंखध्वनि और मंत्रोच्चार के साथ संस्था का बैनर लेकर परिक्रमा की. ‘एसो हे बैसाख’, ‘नबो आनंदे जागो’ जैसे प्रेरणादायक गीतों से वातावरण संगीतमय हो उठा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नट्टू झा विशेष अतिथि के रूप में मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को जयंती पर दी श्रद्धांजलि
भावनात्मक प्रस्तुति और प्रेरणादायक वक्तव्य
Video Player
00:00
00:00