जमशेदपुर : सोनारी के बाल विहार धोबी बस्ती का रहने वाला सूरज प्रमाणिक की हत्या के मामले में अब यह बात सामने आ रही है कि हत्या के कुछ माह पहले मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली और कल्लू के साथ विवाद हुआ था. दोनों ने सूरज की आंख फोड़ दिया था. इसके बाद किसी तरह से उसने अपना ईलाज करवाया था. हाल ही में पिता ने नई टेंपो खरीदकर दी थी और वह टेंपो चलाने का काम कर रहा था.
परिजनों ने कहा पुरानी रंजिश में की गई हत्या
इधर परिवार के लोगों का कहना है कि सूरज की हत्या पुरानी रंजिश को लेकर ही की गई है. जब मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली और कल्लू ने सूरज का आंख फोड़ दिया था तब ठीक होने पर सूरज ने दोनों के साथ मारपीट की थी. इसके बाद से ही दोनों के बीच का विवाद गहरा गया था. परिजनों ने सूरज की हत्या करने का आरोप मनोज जायसवाल उर्फ मनोज पगली और कल्लू पर ही लगाया है.
सुबह 9 बजे परसुडीह आवास से निकला था सूरज
परिजनों का कहना है कि गुरुवार की सुबह 9 बजे सूरज प्रमाणिक अपने परसुडीह आवास के निकला था. इसके बाद वह सीधे सोनारी पहुंचा था. वह कुछ माह से परसुडीह में ही रह रहा था.
सिटी एसपी पहुंचे थे जांच करने
घटना की जानकारी मिलने के बाद खुद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष जांच में पहुंचे हुए थे. उन्होंने एमजीएम अस्पताल में परिवार के लोगों से बातचीत की. अब जांच के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर हत्या किस विवाद को लेकर गई है.