जमशेदपुर : बागबेड़ा में 7 दिसंबर 2021 को सूरज सिंह की चापड़ से हमला कर हत्या के मामले में बुधवार को मोनु सिंह की गवाई हुई. मोनु सिंह ने यह गवाही जिला जज अनिल मिश्रा की अदालत में दी. इस बीच उसने कहा कि घटना के दिन वह सूरज के साथ ही बिष्टूपुर राम मंदिर में राहुल की बहन की पार्टी में गया हुआ था. वह सूरज से 100 मीटर पीछे ही चल रहा था. उसने देवी कुंज के पास देखा कि सूरज पर चापड़ और भुजाली से हमला किया गया.
इसे भी पढ़ें : आइएएस छवि रंजन प्रकरण : ईडी की रांची, जुगसलाई, बिष्टूपुर समेत 5 जगहों पर छापेमारी
सोनु सिंह और गोलू शर्मा को पहचाना
मोनु सिंह ने गवाही के दौरान कोर्ट में सशरीर उपस्थित सोनु सिंह और गोलु शर्मा की पहचान की है. इसके पहले हरहरगुट्टू बड़ा तालाब का रहनेवाला राहुल उर्फ बॉबी और हरहरगुट्टू बाजार के सोनिया सरदार की कोर्ट में गवाही हुई थी. मोनु मामले में तीसरा गवाह है.
क्या था मामला
सूरज कुमार भाजयुमो के पूर्वी सिंहभूम जिले के महामंत्री के पद पर कार्यरत थे. उनपर 7 दिसंबर 2021 की रात बागबेड़ा में ही चापड़ से हमला किया गया था. घटना के बाद उसे इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था. यहां पर इलाज के क्रम में 9 दिसंबर को उसकी मौत हो गयी थी. घटना के बाद पूर्व सीएम सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास भी घर पर ढांढस बंधाने पहुंचे हुये थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : 19 साल यौन शोषण के बाद अब दे रहा चेहरे पर तेजाब डालने की धमकी, आरोपी है कीताडीह का शहजादा