जमशेदपुर :कॉनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक नागपुर में 21 और 22 अगस्त को हुई. बैठक में पूरे देश से सभी राज्यों के प्रतिनिधि शामिल हुए. इसमें देशभर के लगभग 8 करोड़ व्यावसायियों की समस्याओं पर चर्चा की गई व समाधान पर मंथन किया गया. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बैठक को संबोधित किया. स्मृति ईरानी ने महिला व्यापारी को सशक्त करने पर बल दिया.
दो दिवसीय बैठक में चुनाव भी संपन्न कराए गए. चुनाव प्रक्रिया में राउरकेला के बृजमोहन अग्रवाल को चैयरमैन, नागपुर के बीसी भरतिया को अध्यक्ष, चांदनी चौक दिल्ली के सांसद प्रवीण खंडेलवाल को महासचिव चुना गया. झारखंड के व्यापारी नेता तथा सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के पूर्व अध्यक्ष सुरेश सोन्थालिया की सांगठनिक क्षमता के लिए राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सचिव के रूप में चुना गया. कोल्हान के संगठन प्रभारी किशोर गोलछा को राष्ट्रीय कार्यसमिति में शामिल किया गया है.
इन्होंने भी किया स्वागत
नागपुर से वापस लौटने पर जमशेदपुर में विभिन्न व्यवसायियों संगठनों, सीए, एडवोकेट एवं विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने सुरेश सोंथालिया का भव्य स्वागत किया. इसमें चैम्बर के पूर्व महासचिव भरत वसानी, पूर्व उपाध्यक्ष महेश सोंथालिया, सीए दिलीप गोलच्छा, पूर्व सचिव (उधोग) सांवरमल शर्मा, एशिया के उपाध्यक्ष सुधीर सिंह, लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष विनोद शर्मा, जमशेदपुर डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिलीप गोयल, निलेश वोरा, अधिवक्ता राजेश अग्रवाल, अजय चेतानी, पीयूष चौधरी और चेतन अग्रवाल व्यापार मंडल के सत्यनारायण अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम मारवाड़ी सम्मेलन बिस्टूपुर शाखा के अध्यक्ष सुनील सोन्थालिया, महासचिव मनोज अग्रवाल व्यवसायी बीएन शर्मा, पवन शर्मा, शांतनु घोष, रामू देबुका, मनोज चेतानी, आनंद चौधरी, राम कुमार सिंह, नवीन श्रीवास्तव, आकाश साह और राजन मल्लिक, अरुण सोन्थालिया, अनिल चौधरी, किशन संघी आदि शामिल हैं.