Jamshedpur : जेल में बंद अलकायदा का संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान उर्फ कटकी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में बुधवार को पेशी हुई। कटकी के अधिवक्ता दिलीप कुमार महतो के अनुसार आरोप गठन पर सुनवाई होनी थी, लेकिन अब 17 दिसंबर को सुनवाई के लिए दिन मुकर्रर हुआ है। कटकी के अधिवक्ता ने खुद आरोप गठन के लिए अर्जी दी थी। जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से पुलिस आरोप पत्र के बचे हुए गवाहों के परीक्षण और जब्त प्रदर्श को अदालत में पेश करने का अर्जी दिया गया है। फिलहाल कटकी ओडिशा की जेल में बंद है। कटकी को अदालत में पेश करने का आदेश जारी करने के साथ ओडिशा जेल प्रशासन को भी सूचना दी गई थी।
क्या था मामला
18 जनवरी 2016 को सामी को दिल्ली की स्पेशल सेल ने हरियाणा के मेवात से गिरफ्तार किया था। उसकी गिरफ्तारी अब्दुल रहमान कटकी की गिरफ्तारी के बाद की गई थी। इनपर आरोप है कि ये अलकायदा के इंडियन सब-कांटीनेंट (एक्यूआईएस) के सदस्य हैं और भारत में आतंकी गतिविधियों को संचालित करने के लिए युवाओं को एक्यूआईएस में शामिल कर रहे थे। 25 जनवरी 2016 को ही जमशेदपुर में पुलिस ने उसके साथी मसूद, राजू उर्फ नसीम को धतकीडीह और मानगो से गिरफ्तार किया था। दोनों जमशेदपुर के घाघीडीह जेल में हैं, जबकि गिरफ्तारी के बाद से ही सामी और अब्दुल रहमान कटकी को दिल्ली के तिहाड़ जेल में रखा गया। कटकी का केस ओडिशा के कटक में होने के चलते उसे कटक जेल ले जाया गया है। मामले की जांच झारखंड का आतंकवादी निरोधक दस्ता कर रहा है।