जमशेदपुर : टाटा-बादामपहाड़ पैसेंजर ट्रेन मंगलवार को एक बार फिर से शुरू होने वाली है। यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन से सुबह 6 बजे खुलेगी। इसके बाद सुबह 10.15 बजे बादामपहाड़ पहुंचेगी। ट्रेन का परिचालन शुरू होने की घोषणा होने पर सांसद ने कहा कि उन्होंने इसको लेकर रेल जीएम से लेकर रेलमंत्री तक से बातचीत की थी। उन्होंने स्थानीय रेल मंडल के डीआरएम और सीनियर डीसीएम का भी इसके लिए आभार व्यक्त किया है। टाटा-झाड़ग्राम और टाटा-बड़काखाना पैसेंजर का भी परिचालन शीघ्र ही हो सकती है।