जमशेदपुर : कोरोना संकट में बंद टाटा-बादापहाड़ पैसेंजर को दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन ने शुरू कर दिया है। मंगलवार को दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के पदाधिकारियों और स्टेशन मैनेजर ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
इस सबंध में दक्षिण-पूर्व रेलवे जोन के डिप्टी चीफ ऑपरेशन मैनेजर बीएन मंडल ने पत्र जारी किया था। ट्रेन नंबर 78031-78032 अप- डाउन में चलेगी। रोजाना की तरह टाटानगर से यह ट्रेन सुबह छह बजे खुली और बादामपहाड़ 10.15 बजे पहुंची। वहीं, बादामपहाड़ से यह ट्रेन दोपहर 10.30 बजे खुलेगी और दोपहर 2.20 बजे तक टाटानगर पहुंचेगी। ट्रेन में 6 कोच है, जिसमें यात्री यात्रा कर सकते है। मालूम हो कि लोगों की मांग पर यह ट्रेन 11 महीने बाद शुरू हुई है। इससे कोल्हान प्रमंडल के लोगों को काफी सहूलियत होगी।