जमशेदपुर : टाटा ब्लूस्कोप के प्रबंध निदेशक रितेन चौधरी को 19वीं ग्लोबल एडिसन ऑफ द वल्र्ड लीडरशीप कांग्रेस की तरफ से सीईओ ऑफ द ईयर 2021 के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह मंच उद्योग जगत से प्रभावी नेतृत्व को पहचानने का काम करता है। पुरस्कार प्राप्त करने पर श्री चौधरी ने कहा कि मैं अपने टाटा ब्लूस्कोप स्टील परिवार की ओर से इस पुरस्कार को बड़ी विनम्रता के साथ स्वीकार करता हूं। इन चुनौती पूर्ण और परिवर्तनशील समय में, हमारी टीम ने आदर्श जोश और समर्पण का प्रदर्शन किया है । यह सम्मान उनकी कार्य पटुता, टीम वर्क और उत्कृष्टता के लिए प्रतिबद्धता इन सबके लिए एक प्रोत्साहन है ।