जमशेदपुर : टाटा कंपनी के नालको प्रोडक्शन प्लांट में कार्यरत ठेका मजदूर स्वाधीन दास (35) ने कंपनी परिसर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. स्वाधीन सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भोजपुर कॉलोनी वैशालीनगर डोंगा घाट बारीडीह बस्ती का रहनेवाला था. घटना की जानकारी प्लांट के मजदूरों को सोमवार की सुबह 8 बजे के बाद मिली जब वे जेनरल शिफ्ट की ड्यूटी पर कंपनी पहुंचे थे. इस बीच स्वाधीन को पंखा से लटका हुआ था. इसके बाद घटना की जानकारी कंपनी के वरीय अधिकारियों को दी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : ईंट-भट्ठा के मजदूरों को नहीं पता क्या है मई दिवस
नाइट शिफ्ट की ड्यूटी में गया था मजदूर
मजदूर स्वाधीन दास के बारे में बताया गया कि वह बी शिफ्ट की ड्यूटी करने के लिये गया हुआ था. ठेका कंपनी नालको में वह मजदूरी करने का काम करता था. वर्तमान में वह प्रोडक्शन प्लांट में कर करता था.
रात 10 बजे घर पर किया था फोन
स्वाधीन के पिता दुर्गाचरण दास ने बताया कि वह बी शिफ्ट की ड्यूटी पर गया हुआ था. रात के 10 बजे उसने फोन किया गया कि गोविंदा ड्यूटी पर नहीं आया है. ऐसे में उसपर ही काम करने का दबाव बनाया जा रहा है. उनके पिता का कहना है कि सी शिफ्ट की ड्यूटी के लिये वह तैयार नहीं था. हो सकता है वह तनाव में आ गया हो.
8 सालों से कंपनी में कर रहा था काम
स्वाधीन के पिता के अनुसार वह पिछले 8 सालों से कंपनी में काम कर रहा था. अभी उसकी शादी भी नहीं हुई थी. घर में माता-पिता के अलावा तीन भाई भी है. स्वाधीन ही घर का बड़ा था.
किन कारणों से लगायी फांसी, जांच का विषय
कंपनी परिसर में आखिर मजदूर ने किन कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या की है. यह जांच का विषय बना हुआ है. उसने खुद ही फांसी लगायी है या इसके पीछे कुछ और भी कारण है. पुलिस तक मामला पहुंचा हुआ है. इसको लेकर कंपनी के मैनेजर के साथ बिष्टूपुर थाने में वार्ता भी चल रही है. इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा जायेगा.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : जमीन घोटाले में ईडी रांची के सब रजिस्ट्रार वैभवमणि से कर रही पूछताछ