जमशेदपुर : टाटा कंपनी के विस्थापितों ने अगले 3 मार्च को जुबली पार्क गेट को जाम करके धरना-प्रदर्शन करने की ऐलान कर दिया है. अपनी मांगों से जिले के डीसी को भी अवगत कराया गया है. विस्थापितों ने पुनर्वास, मुआवजा, नौकरी, विस्थापित प्रमाण पत्र, जमीन वापसी और 1996 के सर्वे खतियान को रद्द करने की मांग की है. अगर मांगों पर पहल नहीं की जाती है तो आंदोलन हर हाल में करने की घोषणा की गई है.
बिना उपयोगी बाहरी कब्जा रहे हैं जमीन
विस्थापितों ने बताया कि वे दर-दर भटक रहे हैं और कंपनी के द्वारा उपयोग नहीं किए जा रहे जमीनों को बाहरी लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है. उनकी मांगों का समर्थन टाटा कंपनी के अलावा डिमना डैम के विस्थापितों ने भी समर्थन किया. विस्थापितों ने उम्मीद की है कि जिला प्रशासन विस्थापितों की मांगों पर जल्द से जल्द ध्यान देगा. उन्हें न्याय मिलेगा. हम विस्थापितों के साथ खड़े हैं और उनकी लड़ाई में उनका साथ देंगे.
इन्होंने की है घोषणा
कार्यक्रम में हरमोहन महतो, दीपक रंजीत, कुमार चंद मारडी, प्रहलाद गोप, नरेन सिंह, साधन पंडा, सीताराम हेंब्रम, आशीष गौड़, अशीम प्रधान, रामचन्द्र महतो, कुदरी बोदरा, टसे हो, घासीराम गोप, तपन पांडा, कांशीनाथ प्रधान आदि ने इसकी घोषणा की है.
