जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन के जयनगर वाया दरभंगा के बीच ट्रेन चलाने की घोषणा पूर्व में रेल अधिकारियों की ओर से की गई थी. बावजूद ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं कराए जाने के कारण मैथिल समाज इसको लेकर आंदोलन करने की रणनीति बनाई है. अभी तो सिर्फ बैठक ही की गई है. हो सकता है आगे चलकर आंदोलन आक्रामक हो.
टाटा से दरभंगा के बीच नई ट्रेन चलाने की घोषणा रेलवे की ओर से 5 माह पूर्व ही की गई थी. बावजूद ट्रेन का परिचालन शुरू नहीं कराया गया है.
आरा और बक्सर के लिए चल रही है ट्रेनें
मैथिल समाज के लोगों का कहना है कि रेलवे की ओर से टाटा से आरा और टाटा से बक्सर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू करवा दिया गया है, लेकिन मैथिल वासियों के साथ उपेक्षा क्यों की जा रही है. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है.
कदमा में की गई बैठक
मैथिल समाज के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर कदमा रंकिणी मंदिर के पास एक बैठक की. बैठक में अधिवक्ता बसंत कुमार मिश्रा, अनूप मिश्रा, अखिलेश झा, अनुल झा, प्रदीप झा, अमरेंद्र नारायण मिश्रा, एसके मिश्रा, नवल मिश्रा, चंद्रशेखर मिश्रा, मनीष मिश्रा, अशोक मिश्रा आदि मौजूद थे.