जमशेदपुर : टाटा-एर्नाकुलम एक्सप्रेस ट्रेन को बुधवार को जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया। यह ट्रेन रेल यात्रियों के लिए गुरुवार से टाटानगर स्टेशन से चलेगी। सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को यह ट्रेन सुबह 5.15 बजे खुलेगी। वापसी के क्रम में यह ट्रेन एर्नाकुलम स्टेशन से सुबह 6.50 बजे खुलेगी। ट्रेन चलाने की मांग पूर्व में सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से की गई थी।
इन स्टेशनों पर दिया गया है स्टोपेज
ट्रेन का स्टोपेज टाटानगर स्टेशन के बाद चक्रधरपुर, विशाखापट्टनम, काटपाड़ी, एलेप्पी होते हुए एर्नाकुलम पहुंचेगी। यह ट्रेन एर्नाकुलम स्टेशन शनिवार और मंगलवार की सुबह 2.25 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार और शुक्रवार की सुबह 4.15 बजे पहुंचेगी।
मौके पर ये थे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से सांसद के अलावा डीआरएम विजय कुमार साहू, सीनियर डीसीएम मनीष कुमार पाठक, टाटानगर के एरिया मैनेजर, स्टेशन प्रबंधक समेत अन्य रेल अधिकारी मौजूद थे।