जमशेदपुर : चक्रधपुरर रेल मंडल के स्टेशनों पर विकास कार्य कराए जाने को लेकर रेलवे की ओर से इस रेल खंड की चार यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी. रेलवे की ओर से रेल यात्रियों से अपील की गई है कि वे यात्रा करने के पहले ट्रेनों की स्थिति को जान लें. अन्यथा उन्हें भारी परेशानी हो सकती है. जिन ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है उस ट्रेन के टिकट का पूरा रुपये रेलवे की ओर से रिफंड कर दिया जाएगा.
इन ट्रेनों को किया गया है रद्द
हटिया-टाटानगर मेमू (68036) ट्रेन को 23 मार्च और 24 मार्च को रद्द किया गया है. टाटानगर-बरकाकाना (58023/58024) और टाटानगर पैसेंजर ट्रेन को 24 और 25 मार्च को रद्द किया गया है. इसी तरह से टाटानगर-हटिया मेमू ट्रेन (68035) को 24 और 25 मार्च को रद्द किया गया है.