जमशेदपुर : टाटा-खड़गपुर मेमू (58021) ट्रेन में आज सुबह के समय अचानक से ब्रेक बाइंडिंग होने से ट्रेन के यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई थी. ट्रेन की कोच से धुंआ निकलने लगा. इससे ट्रेन के यात्री चलती ट्रेन से ही कूदने लगे थे. इस बीच कई यात्रियों को चोटें भी आई है. घाटशिला स्टेशन पर जब किसी तरह से ट्रेन को रोका गया तब यात्रियों ने राहत की सांस ली. इस बीच यात्रियों ने स्टेशन पर भारी हंगामा भी किया और रेल अधिकारियों के खिलाफ तीखे नारेबाजी भी की.
चक्का में घर्षण से निकलने लगा धुंआ
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि ब्रेक बाइंडिंग के समय चक्का में घर्षण के कारण धुंआ निकलने लगा. धुंआ के साथ-साथ आग की चिनगारियां भी निकलने लगी थी. इस बीच ट्रेन भी नहीं रूक रही थी. ब्रेक लगाने के बाद इसका प्रभाव ही ट्रेन पर नहीं पड़ रहा था. अंततः किसी तरह से घाटशिला स्टेशन पर ट्रेन को रोक पाने में कामयाबी मिली.
रेल अधिकारियों के खिलाफ खूब लगाए नारे
ट्रेन के घाटशिला स्टेशन पर रूकते ही ट्रेन के यात्रियों ने रेल अधिकारियों और रेलवे के खिलाफ तीखे नारे लगाने लगे. इस बीच स्टेशन का कोई भी रेल अधिकारी यात्रियों के सवालों का जवाब नहीं दे सके. ट्रेन को ठीक करके जब रवना किया गया तब यात्रियों का आक्रोश ठंडा हुआ.
