Jamshedpur : टेल्को थाना क्षेत्र के टेल्को लेबर ब्यूरो चौक के पास हुए सड़क हादसे में एक टाटा मोटर्स के बाइ सिक्स कर्मचारी की मौत हो गयी। टाटा मोटर्स के चेचिस की चपेट में आकर कर्मचारी काल के गाल में समां गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान बिरसानगर जोन नंबर 5 के घर संख्या 106 निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। वह टाटा मोटर्स के हीट ट्रीटमेंट प्लांट में बाइ-सिक्स कर्मचारी के तौर पर कार्यरत था। बताया जाता है कि ए-शिफ्ट की ड्यूटी करके वह लौट रहे थे कि अचानक दोपहर करीब सवा दो बजे उसकी स्कूटी चेचिस की चपेट में आ गई। इस घटना के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बताया जाता है कि घटना के बाद मौके से भागने का प्रयास कर रहे चेचिस चालक को लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने चेचिस को भी जब्त कर लिया है। हिरासत में लिया गया चालक बिरसानगर का रहने वाला निरंजन है।