जमशेदपुर : टाटा मोटर्स के डीजीएम नीरज वर्मा की मां उर्मिला देवी से सोमवार की सुबह तब बाइक सवार बदमाशों ने गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली जब वह पार्क में टहल रही थी. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश आसानी से फरार होने में सफल रहे. इसके बाद मामला बिरसानगर थाने में दर्ज कराया गया.
इसे भी पढ़ें :आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में गोली मारकर युवक की हत्या
आस्था ट्वीन सिटी गेट के पास की है घटना
घटना आस्था ट्वीन सिटी गेट पार्क के पास की है. घटना के समय उर्मिला देवी रोजाना की तरह पार्क में टहल रही थी. इस बीच ही बाइक पर सवार होकर दो बदमाश वहां पर पहुंचे और झपट्टा मारकर गले से सोने की चेन की छिनतई कर ली. घटना के बाद उर्मिला देवी ने शोर भी मचाया था, तबतक बाइक सवार बदमाश रफ्तार में फरार होने में सफल हो गये.
सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही पुलिस
मामला बिरसानगर थाने पर पहुंचने के बाद पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम कर रही है. साथ ही यह भी पता लगाने का काम कर रही है कि कहां-कहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. घटना के संबंध में बिरसानगर थाने में बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
आस्था ट्वीन सिटी का 27 जून से है कैमरा बंद
इधर बताया जा रहा है कि जहां पर घटना घटी है वहां का सीसीटीवी कैमरा पिछले 27 जून से ही बंद पड़ा हुआ है. इसकी भनक तब लगी जब घटना घटने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने की बारी आयी थी. इसके बाद यहां के जिम्मेवार लोग खासकर परेशान हो गये हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि किसके सिर पर ठिकरा फोड़े.
इसे भी पढ़ें : जमीन के बाद जान से भी हाथ धो बैठा रेलकर्मी