जमशेदपुर। भारत में कमर्शियल व्हींकल बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने आज नये ऐस ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) की डिलीवरी शुरू करके इंट्रा-सिटी कार्गाे ट्रांसपोर्ट के लिये परिवहन के स्थायी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाया है। ऐस ईवी भारत का सबसे एडवांस्ड, शून्य्ा-उत्सर्जन करने वाला, फोर-व्हील का छोटा कमर्शियल वाहन है। क्रांतिकारी ऐस ईवी का पहला बेड़ा अग्रणी ई-कॉमर्स, एफएमसीजी और कुरियर कंपनियों तथा उनके लॉजिस्टिक्स सेवा प्रदाताओं जैसे कि अमेज़न, डिल्हीकवरी, डीएचएल (एक्सप्रेस एवं सप्लाई चेन), फेडएक्स, फ्लिपकार्ट, जॉन्सन एण्डस जॉन्सन कंज्यूजमर हेल्थ, मूविंग, सेफेक्सप्रेस और ट्रेंट लिमिटेड को दिया गया है। ऐस ईवी के पहले बेड़े को हरी झंडी दिखाते हुए टाटा मोटर्स के कार्यकारी निदेशक गिरीश वाघ ने कहा कि भारत की सड़कों पर ऐस ईवी का आना शून्यं-उत्सर्जन वाले कार्गाे परिवहन के सफर में एक बड़ा कदम है। हमारे भागीदारों के साथ मिलकर बनाया गया यह संपूर्ण समाधान अंतर्शहरी वितरण की विभिन्न जरूरतों को प्रभावी तरीके से पूरा करता है और सभी साझीदारों को शानदार मूलय प्रस्ताव प्रदान करता है। अपने ग्राहकों के भरोसे और समर्थन के लिये हम आभारी हैं। ऐस ईवी को मिली प्रोत्साहक प्रतिक्रिया हमें स्थायी परिवहन के लिये अपने प्रयासों को गति देने और नेट-ज़ीरो से जुड़ी देश की आकांक्षाओं में सहयोग देने के लिये प्रेरित करती है।