जमशेदपुर : टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह के टेल्को स्थित आवासीय कार्यालय में गुरुवार की रात यूनियन पदाधिकारी ही आपस मे भिड़ गये। इस दौरान जमकर मारपीट हुई, कुसियों से वार किया गया। मारपीट में यूनियन उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा घायल हो गये। विवाद का कारण कंपनी के प्लांट-3 में कर्मचारी को लेकर बहस बताया ज रहा है। घटना के बाद महामंत्री के आवास पर अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी, बाद में किसी तरह मामला शांत कराया गया।
यूनियन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात लगभग 9 बजे टाटा मोटर्स यूनियन के कई पदाधिकारी व कमेटी मेंबर महामंत्री आरके सिंह के आवासीय कार्यालय में बैठकर रिटायर होने वाले कर्मचारी के विवाई समारोह को लेकर बात कर रहे थे। महामंत्री आरके सिंह के आवास के अंदर प्रवेश करने के बाद यूनियन के ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी हरदीप सिंह सैनी और उपाध्यक्ष प्रकाश विश्वकर्मा के बीच किसी बात को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते यूनियन पदाधिकारी आपस में भीड़ गए और कुर्सियों से वार कर दिया। जिसमें उपायक्ष प्रकाश विश्वकर्मा जख्मी हो गये।
विवाद के बाद वहां मौजूद यूनियन के नेताओं ने बीच-बचाव कर मामले को शांत कराया। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से थाना में शिकायत नहीं की गयी है। हंगामा की जानकारी मिलने पर महामंत्री आरके सिंह आवास से निकले और मामले को शांत कराया। इस मामले में फिलहाल दोनों पक्षों ने कुछ भी नहीं कहा है।