जमशेदपुर : एआईटीयूसी कार्यालय आम बागान साकची में झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन के सचिव रमेश मुखी ने कहा है कि टाटा स्टील ठेका मजदूरों और असंगठित मजदूरों का शोषण कर रही है. साफ-सफाई जैसा काम स्थायी है और इसी तरह से मजदूरों को भी स्थायी किया जाना चाहिये. ठेकेदारों के माध्यम से लेना भी बंद होना चाहिये.
मेडिकल के नाम पर 5 हजार रुपये लेने का विरोध किया गया. जेएनटीभीटीआई ट्रेनिंग के नाम पर मजदूरों से अंग्रेजी में सवाल किया जाता है और ट्रेनिंग के नाम पर अवैध रूप से मोटी रकम की वसूली की जाती है.
आंदोलन की चेतावनी
झारखंड असंगठित मजदूर यूनियन की ओर से इसके खिलाफ एक व्यापक आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. इसकी तैयारी के लिए बैठक की गयी और बैठक में निर्णय लिया गया है क सर्वसम्मति से जमशेदपुर के सभी बस्तियों में जन-जागरण अभियान सह हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा. छोटे-छोटे बैठकों का आयोजन कर मजदूरों को जागरूक किया जायेगा.
ये थे मौजूद
प्रेसवार्ता में मुख्य रूप से यूनियन के महासचिव कामरेड सपन घोषाल, करण हेमब्रम, राजेश श्रीवास्तव, चुड़ा हांसदा, संदीप प्रधान, शांति सवैया, राधिका हेमब्रम, एन राव, दुली किस्कू, सुरेश किस्कू, एस परमाणिक आदि मौजूद थे.