जमशेदपुर : टाटा स्टील कंपनी ने लंबे समय के बाद एकबार फिर बंपर बहाली निकाली गई है. खास बात यह है कि इस बार कर्मचारी व पूर्व कर्मचारी के रजिस्टर्ड रिलेशन के अलावा गैर कर्मचारियों के बच्चों के पास भी बहाल होने का मौका है. इससे पहले निकली ट्रेड अप्रेंटिस की बहाली में ऐसा नहीं था. उस दौरान सामान्य लोग आवेदन नहीं कर सकते थे. वहीं, इस बार झारखंड और ओड़िशा के लिए भी अलग-अलग बहाली निकाली गई है. यह अपनी तरह का पहला मौका है.
ऐसे दे सकते हैं आवेदन
प्रक्रिया के अनुसार टाटा स्टील के कर्मचारी या पूर्व कर्मचारी रजिस्टर्ड रिलेशन (पुत्र, पुत्री, दामाद, पत्नी) के अलावा सामान्य लोग भी बहाली के लिए आवेदन दे सकते है. इसमें मैट्रिक पास व्यक्ति भी शामिल है. हालांकि उसे अंग्रेजी, साइंस और मैथ्स में पास होना अनिवार्य है. कर्मचारियों के बच्चे का 1 जुलाई 2003 से 1 जनवरी 2007 (दोनों तिथि समेत) तक के बीच जन्म होना चाहिए. रजिस्टर्ड रिलेशन वाले का जन्म 1 जुलाई 1992 से 1 जुलाई 2004 (दोनों तिथि समेत) के बीच जन्म होना चाहिए. आवेदक का न्यूनतम ऊंचाई लड़के का 152 सेंटीमीटर जबकि लड़की का 142 सेंटीमीटर होना चाहिए. छाती की चौड़ाई 5 सेंटीमीटर, वजन 45 किलो पुरुष का जबकि लड़की का 40 किलो, आइसाइट 6/6 दोनों आंखों में होना चाहिए. पावर ग्लास प्लस माइनस 4.0 होना चाहिए जबकि कलर विजन सामान्य होना चाहिए. आवेदक अगर चयनित होते है तो उनको स्टाइपेंड दिया जायेगा. दो साल ट्रेनिंग के बाद उनकी बहाली ली जायेगी. लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिर शारीरिक परीक्षा के बाद ही बहाली हो सकती है. इसके लिए आवेदक को Https://Www.Tatasteel.Com/Careers/ में जाकर जॉब में जाकर अपना आवेदन जमा करना चाहिए, जबकि कलर विजन सामान्य होना चाहिए. आवेदक यदि चयनित होते है तो उनको स्टाइपेंड दिया जायेगा. दो साल ट्रेनिंग के बाद उनकी बहाली ली जायेगी. लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिर शारीरिक परीक्षा के बाद ही बहाली हो सकती है. इसके लिए आवेदक को Https://www.Tatasteel.Com/Careers/ में जाकर जॉब में जाकर अपना आवेदन जमा करना है. यदि आवेदन को लेकर किसी तरह की दिक्कत है तो आवेदक 02261306241 पर फोन कर सकते है या फिर Snti.Recruit@Tatasteel.Com पर मेल कर सकते है. एडमिट कार्ड Https://Cdn.Digialm.com/EForms/Confi पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है. 2 दिसंबर से लेकर 12 दिसंबर तक लोग आवेदन दे सकते है. 28 दिसंबर को एडमिट कार्ड रिलीज होगा. सेंटर के आधारित लिखित परीक्षा 2 और 3 जनवरी को आयोजित होगी. 12 दिसंबर तक लोग आवेदन जमा कर सकते है. सारे आवेदन ऑनलाइन ही लिये जायेंगे. इस बहाली में महिलाओं को खास प्राथमिकता दी जाएगी.