जमशेदपुर : बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा है कि टाटा स्टील 30 टैंकरों से बागबेड़ा को पानी दे अन्यथा जुस्को और टाटा स्टील का घेराव किया जाएगा. इसके अलावा जल आंदोलन भी बड़े पैमाने पर किया जाएगा. जबतक बागबेड़ा हाउसिंग कॉलोनी में जलापूर्ति योजना का फिल्टर प्लांट का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो जाता है और बागबेड़ा ग्रामीण जिला जलापूर्ति योजना से 21 पंचायत के 113 गांव और रेलवे क्षेत्र की 33 बस्तियों में पानी उपलब्ध नहीं होता है तबतक आंदोलन जारी रहेगा. राज्य सरकार का विरोध-प्रदर्शन भी जारी रहेगा.
सांसद की मदद से पहुंचा टैंकर
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के टैंकर से बागबेडा में पानी का वितरण शुरू कराया गया है. सांसद ने कहा कि टाटा स्टील एवं अन्य कंपनियों को बोलकर अधिक से अधिक टैंकर बागबेड़ा क्षेत्र में उपलब्ध कराने का कार्य करेंगे.
30 टैंकरों से पानी की मांग
बागबेड़ा महानगर विकास समिति सह भाजपा जिला कार्यालय मंत्री सुबोध झा ने कहा कि जिला प्रशासन से 30 टैंकरों के माध्यम से बागबेडा के सभी क्षेत्रों में पानी देने का आग्रह किया गया है. सांसद पहले से एक टैंकर पानी दे रहे हैं. समिति के प्रयास से जुस्को के टैंकरों से तीन ट्रिप पानी दिया जा रहा है. अर्बन सर्विसेस टाटा स्टील के माध्यम से पानी दी जा रही है. तारापोर कंपनी के टैंकर से क्षेत्र में पानी देगी.
ये थे मौजूद
बागबेड़ा महानगर विकास समिति के संयोजक पवित्रा पांडे, समिति के संयोजक विनोद राम, गांधीनगर के संयोजक दीपक डांगी, रामनगर के संयोजक राजू शर्मा, अखिलेश गिरी धर्मेंद्र चौहान आदि मौजूद थे. आज गांधीनगर, रामनगर, हरहरगुट्टू, बड़ा तालाब आदि बस्तियों में पानी का वितरण किया गया.