जमशेदपुर : टाटा स्टील बीएसएल प्रोजेक्ट, अंगुल के हेड प्रशासन प्रभात शर्मा के इकलौते पुत्र कनिष्क ने यूपीएससी रिजर्व लिस्ट स्थान प्राप्त किया है। यूपीएससी ने आज रिजर्व लिस्ट जारी की जिसमें कनिष्क को 36वां स्थान मिला है। इस सूची में 89 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। यूपीएससी 2019 मेन परिणाम पहले घोषित किये गये थे। यूपीएससी का 89 लोगों का चयन होने की सूची जारी की गयी, जिसको रिजर्व में रखा गया था। जिसमें 73 जेनरल, 14 ओबीसी, एक इडब्ल्यूएस और एससी का एक प्रतियोगी शामिल है। कनिष्क शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है और वह इंजीनियरिंग करने के बाद लगातार यूपीएससी के लिए अथक मेहनत करता था और आखिरकार उसने उनके माता-पिता का सपना पूरा कर दिखाया। वैसे कनिष्क यानी प्रभात शर्मा के पुत्र के अलावे परिवार में पहले से यूपीएससी क्रैक करने वाले दो लोग है। प्रभात शर्मा के चचेरे भाई करण सत्यार्थी भी झारखंड कैडर के आइएएस है, जबकि उनके चाचा भी पंजाब कैडर में पीसीसी है।