जमशेदपुर,। रक्तदान के क्षेत्र में एसडीपी की जरूरत को देखते हुए नये सिरे से रक्तदाताओं को प्रेरित कर इसके माध्यम से ब्लड कम्पोनेन्ट की उपलब्धता करवायी जा रही है, जो कि आधुनिक चिकित्सा पद्धति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट) के माध्यम से एक ही डोनर से पर्याप्त मात्रा में प्लेटलेट्स संग्रहित कर जरूरतमंद को उपलब्ध कराया जाता है, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति का शरीर उसे शीघ्रता से उसे अपना सके, आज इस क्रम में रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह की सक्रियता के कारण एक जरूरतमंद के लिए टाटा स्टील कर्मी व युनियन कमिटी मेम्बर राजेश ठाकुर ने दसवीं बार अपना एसडीपी दान किया जिसके माध्यम से उन्होने अपना 12वां रक्तदान भी पूर्ण किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह तथा जमशेदपुर ब्लड बैंक के महाप्रबंधक संजय चौधरी ने श्री ठाकुर को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।