जमशेदपुर : टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में शनिवार को नवनिर्मित बटरफ्लाई हाउस का उद्घाटन हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील जूलॉजिकल सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी मौजूद रहें. उन्होंने फीता काटकर इसका उद्घाटन किया. इसके साथ ही टाटा स्टील जूलॉजिकल पार्क में बने इस नये बटरफ्लाइ हाउस को आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. इस पार्क को नये सिरे से बनाया गया है. करीब 1.76 करोड़ रुपये की लागत से बने इस बटरफ्लाई हाउस का निर्माण करीब आठ माह में पूरा हुआ है. इसमें एजुकेशन सेंटर, बटरफ्लाइ को देखने का एरिया और बटरफ्लाइ का ब्रीडिंग एरिया भी मौजूद है. (नीचे भी पढ़ें)
दरअसल, पहले भी यहां बटरफ्लाइ पार्क था, लेकिन जू के डेवलपमेंट के कारण इसको बदल दिया गया था. अब इसे नये सिरे से बनाया गया है, जिसमें 41 प्रजातियों की तितलियों को प्रदर्शित किया गया है. इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि पार्क का नए सिरे से जीर्णोद्धार किया गया है. हर माह नए-नए जानवर और पक्षियों को एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत दूसरे चिड़ियाघर से लाया जा रहा है. इसी कड़ी में तितली घर का निर्माण भी हुआ है. यहां तापमान को नियंत्रित करने के लिए उपकरण लगाए गए है और कर्मचारियों को भी नियुक्त किया गया है, ताकि तितलियों की संख्या में इजाफा हो सके.