जमशेदपुर : टाटा वर्कर्स यूनियन का चुनाव की तैयारियों को लेकर बुधवार को माइकल जॉन ऑडिटोरियम में यूनियन की ओर से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष आर रवि प्रसाद ने कहा कि कमेटी मीटिंग थी। बैठक में चुनाव की घोषणा करनी थी। 26 दिसंबर 2020 के बाद चुनाव कराना है। समय से चुनाव कराने की योजना बनाई गई थी। अब चुनाव की प्रक्रिया चालू होगी। रिटर्निंग अधिकारी चुनाव की तिथि तय करेंगे। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि सभी अच्छा से चुनाव लड़ेंगे और मजदूरों के हित में काम करेंगे। मजदूरों से अपील की कि वे अच्छे लीडर को चुनकर भेजें, ताकि उनकी समस्याओं पर गंभीरता से विचार हो सके।
13000 कर्मचारी हिस्सा लेंगे
उपाध्यक्ष अरविंद पांडेय ने कहा कि चुनाव में कुल 13000 कर्मचारी हिस्सा लेंगे। 30 से 40 दिनों के भीतर चुनाव करा लिया जाएगा। चुनाव को लेकर ही आपस में विचार-विमर्श किया गया। कहा कि दो माह पूर्व चुनाव प्रक्रिया कर लेना है। अब तय हुआ है कि चुनाव कराना है।ा अगली बैठक फिर शुक्रवार को होने वाली है। स्वच्छ और पारदर्शी चुनाव कराएंगे। ऐसे में आरोप नहीं लगता है। चुनाव का आगाज हो गया है। लोकतंत्र में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। मेंबर चुनाव लड़े। उन्हें समर्थन करने का काम किया जाएगा।