जमशेदपुर : शहर के टाटा जूलॉजिकल पार्क को नये रूप-रंग देने का कार्य तेजी से किया जा रहा है. इसी क्रम में काले हिरण और नीलगाय को भी टाटा जू में लाया गया है. बुधवार को इनके बेड़े का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी सीएस चाणक्य चौधरी ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया. (नीचे भी पढ़ें)
टाटा जूलॉजिकल पार्क में पशु-पक्षियों को एक्सचेंज ऑफर के तहत टाटा जू में लाया जा रहा है, इसी के तहत काले हिरण को भुवनेश्वर के नंदनकानन और कानपुर जू से लाया गया है. वहीं, नीलगाय को बोकारो, देवघर और भुनेश्वर के पार्क से लाया गया है. जू में नए-नए पशु-पक्षियों को लाने का काम किया जा रहा है. साथ ही, पहले से मौजूद सभी पशु-पक्षियों के लिए भी नए बेड़े और पिंजरे बनाए जा रहे हैं. ऐसे में टाटा जू और पार्क के पशु-पक्षियों को नया घर मिलेगा. इतना ही नहीं, जल्द ही सैलानी जू में नए बाघ को भी देख सकेंगे. नई व्यवस्था और नए पशु-पक्षियों के साथ ही सैलानियों के लिए भी नई-नई व्यवस्था और सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी, जिसकी तैयारी शुरू है. टिकट काउंटर से लेकर घूमने के लिए बैटरी युक्त वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. इधर, नीलगाय और काले हिरण के बाड़े का उद्घाटन करने के बाद सैलानियों के लिए इसे खोल दिया गया है. नए साल में लोग नए-नए पशु-पक्षियों को टाटा जू देख सकें इसके लिए सारी तैयारी चल रही है.