जमशेदपुर : टाटानगर रेल पुलिस ने रेलवे स्टेशन से शक के आधार पर नशाखुरानी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. उसकी तलाशी के दौरान रेल पुलिस ने नशे का सामान, फर्जी आधार कार्ड, चोरी की मोबाइल व अन्य सामान भी बरामद किया है. गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ रेल थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज कर आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
दिल्ली का रहने वाला है गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी दिल्ली सुल्तानपुरी का रहने वाला है. उसका नाम अजमेर उर्फ कालिया है. रेल पुलिस का कहना है कि पहले से ही अजमेर के खिलाफ रेल थाने में कई मामले दर्ज हैं. पुलिस का कहना है कि अजमेर ट्रेन के यात्रियों को खाद्य पदार्थों में नशा मिलाकर लूटने और ठगी करने का काम करता है.