Home » JAMSHEDPUR : टाटानगर स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं होगी हेलमेट जांच, सरदार शैलेंद्र सिंह की पहल पर ट्रैफिक डीएसपी ने दिया आश्वासन
JAMSHEDPUR : टाटानगर स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के सामने अब नहीं होगी हेलमेट जांच, सरदार शैलेंद्र सिंह की पहल पर ट्रैफिक डीएसपी ने दिया आश्वासन
जमशेदपुर : नागरिक संघर्ष समिति के अध्यक्ष और झारखंड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह ने ट्रैफिक डीएसपी नीरज से बात कर टाटानगर स्टेशन रोड संकटा पेट्रोल पंप के नजदीक चौराहे पर हेलमेट जांच पर रोक लगाने का अनुरोध किया. उन्हें बताया कि यह व्यस्त क्षेत्र है. यहां ट्रैफिक कंट्रोल अपने आप में एक समस्या है.
अति व्यस्त क्षेत्र होने का दिया हवाला
इस दौरान किसी गाड़ी को रोककर हेलमेट जांच करना अपने आप में सड़क को बाधित करने जैसा है. ट्रैफिक डीएसपी ने माना कि यह अति व्यस्त क्षेत्र है. इसलिए नागरिकों की मांग जायज है. उन्होंने सरदार शैलेंद्र सिंह को आस्वस्त किया है कि स्टेशन रोड संकटा पेट्रोल पंप के नजदीक अब हेलमेट जांच नहीं की जाएगी.
जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार को भी कराया अवगत
सरदार शैलेंद्र सिंह ने इस संबंध में जुगसलाई ट्रैफिक थाना प्रभारी वीरेंद्र कुमार से मिलकर लोगों को होने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया है. पिछले कुछ दिनों से यहां पर हेलमेट जांच अभियान ट्रैफिक पुलिस की ओर से चलाया जा रहा था.