जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन का कायापलट रेलवे की ओर से 335 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इस स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में पहल की जा रही है. इसी क्रम में टाटानगर स्टेशन पर सोमवार को इसका शिलान्यास समारोह आयोजन किया गया था. मौके पर रेल जीएम एके मिश्रा मुख्य रूप से मौजूद थे.
मौके पर पीएम मोदी ने चक्रधरपुर रेल मंडल के कुल 40 योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन किया. शिलान्यास के बाद सभी योजनाओं को जल्द ही अमली-जामा पहनाने का भी काम किया जाएगा.
90 हजार वर्गमीटर में होगा स्टेशन का विस्तार
रेल जीएम एके मिश्रा ने कहा कि टाटानगर रेलवे स्टेशन का विस्तार 335 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा. इसके लिए स्टेशन को 90 हजार वगर्मीटर बड़ा कर दिया जाएगा. इसके तहत स्टेशन पर सभी तरह की सुविधाएं यात्रियों को देने का काम किया जायेगा.
निर्माण कार्य के लिए हटेगा अतिक्रमण
इधर रेलवे की ओर से निर्माण कार्य शुरु होने के साथ ही रेलवे की ओर से विभागीय स्तर पर अतिक्रमण भी हटाने का काम किया जाएगा. इसके लिए सभी को नोटिस भी देने का काम किया जाएगा.
पहले चरण में इन स्टेशन पर होगा काम
रेलवे की ओर से पहले चरण में टाटानगर रेलवे स्टेशन के अलावा चक्रधरपुर, राजखरसावां, सीनी, बंडामुंडा और बादामपहाड़ स्टेशन का काम शुरू कराया जाएगा.