ASHOK KUMAR
जमशेदपुर : टाटानगर रेलवे स्टेशन का रि-मॉडलिंग जल्द ही करने की योजना है. इसके लिए पूरा ब्लू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया है. बहुत जल्दी ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस देने का काम भी रेलवे की ओर से पूरा किया जाएगा. रि-मॉडलिंग के दौरान हजारों आशियाने भी टूटेंगे. इसका विरोध भी होगा, लेकिन रेलवे की ओर से हर हाल में इस योजना को पूरा किया जाएगा. रेल क्षेत्र में जितनी भी अवैध बस्तियां बसी हुई है उसे जमींदोज कर दिया जाएगा.
रेल जीएम कर चुके हैं निरीक्षण
स्टेशन के आस-पास की जिन बस्तियों को जमींदोज करने का काम किया जाएगा उसका निरीक्षण रेल जीएम एके मिश्रा भी कर चुके हैं. उन्हें सभी जगहों पर घुमा दिया गया है. डीआरएम इसको लेकर बराबर ही पहुंच रहे हैं और जानकारी ले रहे हैं. रेलवे की इस महती योजना को कैसे सफलीभूत किया जाए इसको लेकर लगातार बैठकों का भी दौर चल रहा है.
रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी और गाड़ीवान पट्टी से हटेगा कब्जा
रेलवे की ओर से स्टेशन के ठीक सटे हुए ट्रॉफिक कॉलोनी और गाड़ीवान पट्टी से कब्जा हटाने का काम किया जाएगा. इसके पहले भी गाड़ीवान पट्टी और ट्रॉफिक कॉलोनी के लोगों को नोटिस भेजी गई थी. तब सांसद विद्युत वरण महतो ने अपने स्तर से रेल जीएम से बात कर कब्जा हटाओ अभियान को चलने के पहले ही रूकवा दिया था. एक बार फिर से अब अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने की योजना रेलवे की ओर से बनाई गई है.
1998 में हटा था ट्रॉफिक कॉलोनी व कीताडीह से अवैध कब्जा
रेलवे की ओर से 1998 में रेलवे ट्रॉफिक कॉलोनी और कीताडीह से अवैध कब्जा हटाने का काम किया गया था. तब सभी अवैध मकानों को जमींदोज कर दिया गया था, लेकिन रेलवे की ओर से जमीन की घेराबंदी नहीं किए जाने के कारण फिर से वहां पर मकान और दुकानें बन गई हैं. अब फिर से रेलवे को यहां से कब्जा हटाने के लिए रुपये खर्च करने पड़ेंगे. मई-जून में ही अभियान को शुरू करने की योजना रेलवे की ओर से बनाई गई है.
