Home » JAMSHEDPUR : दुल्हन की हत्या कर सफेद झूठ बोल रहा था टीचर
JAMSHEDPUR : दुल्हन की हत्या कर सफेद झूठ बोल रहा था टीचर
दुल्हन नेहा कुमारी की शादी और तिलक 28 मई को थी. 31 मई को जमशेदपुर के गोलमुरी बिजटन होटल में शादी का रिसेप्शन था. कार्ड में भी शादी के प हले 16 मई को धानबट्टी का कार्यक्रम पूरा हुआ था. इसी तरह से 15 मई को कुल देवी देवता का जागरण किया गया था. आखिर घटना को अंजाम देकर मनमोहन क्यों झूठ बोल रहा था. मायकावाले जानना चाहते हैं. नेहा का पोस्टमार्टम के बाद जब मायकावालों ने शव को देखा तब जगह-जगह खरोच के निशान थे. इससे उनका दावा है कि हत्या करने के बाद शव को फंदे पर लटकाकर आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की गयी थी. 22 मई की सुबह 5 से 6 बजे के बीच मनमोहन ने मायका में फोन कर बताया था कि नेहा अब दुनिया में नहीं रही.
जमशेदपुर : चक्रधरपुर के एक सरकारी स्कूल में टीचर की नौकरी करनेवाला मनमोहन प्रसाद ठाकुर आखिर 3 माह की दुल्हन पत्नी की हत्या कर क्यों झूठ बोल रहा था. उसने परसुडीह पुलिस को भी घटना के बाद गुमराह करने का प्रयास किया था.
घटना की सच्चाई को बताने के लिए मायका पक्ष के लोग बिहार के भोजपुर जिले से जब 22 अगस्त की देर रात प्रमथनगर पहुंचे हुए थे, तब शादी का कार्ड भी लेकर आए थे. कार्ड पर दुल्हन का नाम मीना कुमारी के बजाए नेहा कुमारी लिखा हुआ था.