जमशेदपुर।
“टीम इनफिनिटी क्राउन” और “बुक अस इवेंट कंपनी” की ओर से जमशेदपुर शहर में पहली बार ट्रिकिंग, ट्रंबलिंग, और बैटल का सफल आयोजन 16 और 17 जनवरी को बर्मा माइंस क्लब हाउस में किया गया, इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य शहर के युआओ को मार्शल आर्ट, बॉडी फिटनेस के साथ डांस के एक नए रूप से परिचित कराना और इसके प्रति जागरूगता फैलाना था।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि जर्मनी से “करन आद्जीमोरोव” और मुंबई से “लक्ष्मण विश्वकर्मा” साथ ही शहर के लेखक अंशुमन भगत भी मौजूद थे, जिन्हे इस कला मे महारथ हासिल है, और इस कला के नये प्रारूप को किस तरह बढ़ावा मिले इस उद्देश्य से “इनफिनिटी क्राउन”के बुलावे पे आए हुए थे।
जिस तरह साहित्य कला के क्षेत्र मे आज हमारे देश के युवाओं की रुचि बढ़ती नज़र आ रही है, कही न कही अपने अंदर के हुनर से एक अच्छा भविष्य उन्हे दिख रहा है, टीम इनफिनिटी क्राउन और बुक अस इवेंट कंपनी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम से युवाओ को एक तरह से प्रेरणा मिलती है उनके अंदर आत्मविश्वास नज़र आता है।
बता दे की मार्शल आर्ट, और बॉडी फिटनेस के साथ-साथ डांस के नये प्रारूप से युवाओ मे उत्साह देखा गया है और हज़ारों की संख्या मे लोग अपनी इच्छा ज़ाहिर करते है अब वही ‘जमशेदपुर’ जैसे शहर के युवाओ को एक अलग रूप से कला का अनुभव करायेगा, वही जमशेदपुर जिसे कला की राजधानी कहा जाता है “इनफिनिटी क्राउन” की ये पहल कई मायनो मे एक ऐसा काम कर रही है जिसे अनुभव कर देश के युवा एक सही मार्ग चुन सके